boltBREAKING NEWS

नसीराबाद में बस ने श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, 3 लोग घायल

नसीराबाद में बस ने श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, 3 लोग घायल

अजमेर ! नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में बस के ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित बस ने वहां से गुजर रहे कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, गंभीर घायलों को अजमेर के जवाहर लाल अस्पताल में लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

बता दें कि मरने वाले तीनों लोग रास्ते में पैदल चल रहे थे, जिन्हें बस ने कुचल दिया। हादसे में भंवरलाल पुत्र सुंदरलाल निवासी ढाणी लक्ष्मीपुर खरेड़ा (टोंक) और कमलेश कुमार पुत्र मांगीलाल निवासी खटीकों का मोहल्ला, राजगढ़ (अजमेर) व विद्या देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, लाल सिंह पुत्र जोर सिंह (60) निवासी पाली और निशा पत्नी रामावतार निवासी अलवर घायल हो गए। घायलों को जेएलएन हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।

वहीं, घटना की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत मय जाब्ता अस्पताल पहुंचे और जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ पुलिस चौकी के सामने रोड पर राजगढ़ भेरू धाम के मनोकामना स्तंभ की वर्षगांठ पर श्रद्धालु आए थे। जो वापस लौटने के लिए रोड पर बैठे थे। इस दौरान पीछे से आई बस के ब्रेक फेल हो गए और वह सड़क पर जा रहे यात्रियों पर चढ़ गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो से तीन लोग घायल हो गए, जिनका अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।